विक्षिप्त से दुष्कर्म
धनसार : धनसार थाना क्षेत्र दुहाटांड़ में विक्षिप्त व गूंगी से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की बहन सोहाग देवी के बयान पर धनसार थाना में अजय हांसदा (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोहाग देवी ने बताया कि पांच नवंबर को अजय ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया. […]
धनसार : धनसार थाना क्षेत्र दुहाटांड़ में विक्षिप्त व गूंगी से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की बहन सोहाग देवी के बयान पर धनसार थाना में अजय हांसदा (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोहाग देवी ने बताया कि पांच नवंबर को अजय ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया. उसने पूरी बात मुखिया को बतायी. इसके बाद पंचायती हुई जिसमें अजय ने शादी करने से इनकार दिया. इसके बाद उसने मामला दर्ज कराया. आरोपी फरार है.