Advertisement
पुलिस ने व्यवसायी के बेटे को पूछताछ के बाद छोड़ा
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार की शाम एक व्यवसायी के बेटे धीरज जालान को छोड़ दिया. धीरज जालान का नाम तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुए हमले की घटना के बाद सामने आया था. हमला गत सोमवार की देर रात हुआ था. घटना के दूसरे तुपुदाना […]
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार की शाम एक व्यवसायी के बेटे धीरज जालान को छोड़ दिया. धीरज जालान का नाम तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुए हमले की घटना के बाद सामने आया था. हमला गत सोमवार की देर रात हुआ था. घटना के दूसरे तुपुदाना पुलिस ने गरिसन टुगरी खदान से एक शव बरामद किया था.
जिसकी बाद में पहचान जमशेदपुर निवासी विश्वरूप बोस के रूप में हुई थी. यह भी बात सामने आयी थी कि विशाल सिंह लखन सिंह के नाम क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी मांगता था. वहीं विशाल सिंह के गिरोह में धीरज जालान, अशोक सिंह और मुकेश शर्मा भी शामिल हैं.
धीरज जालान का घर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस वजह से कोतवाली पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ में धीरज ने पुलिस को बताया कि विश्वरूप को वह पहले से जानता था कि वह पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. इसलिए उसे आशंका है कि गंगा कंस्ट्रक्शन पर हमला पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने किया होगा. पूछताछ में धीरज जालान ने यह भी बताया कि करीब छह माह से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था. इसके बाद धीरज जालान को पुलिस ने छोड़ दिया. कोतवाली इंस्पेक्टर ने धीरज जालान से पूछताछ के बाद छोड़ने जाने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement