लोगों को अब हो सकेगी बेहतर बिजली आपूर्ति
रांची : राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर के उपभोक्ताओं को रविवार से बेहतर बिजली मिलेगी. शनिवार को इस सब-स्टेशन में दस एमवीए का नया ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया है, जिससे इसकी क्षमता दोगुनी हो गयी है. इससे अब पहाड़ी मंदिर रोड, कमलाकांत रोड, हरमू रोड सहित अन्य संबंधित इलाकों में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी. […]
रांची : राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर के उपभोक्ताओं को रविवार से बेहतर बिजली मिलेगी. शनिवार को इस सब-स्टेशन में दस एमवीए का नया ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया है, जिससे इसकी क्षमता दोगुनी हो गयी है. इससे अब पहाड़ी मंदिर रोड, कमलाकांत रोड, हरमू रोड सहित अन्य संबंधित इलाकों में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी.
शनिवार को ट्रांसफॉरमर लगाये जाने के कारण दिन भर बिजली की आपूर्ति बंद रही. देर रात तक भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया है. वहीं, रविवार को सुबह में छह बजे से उपभोक्ताओं को दो घंटे पानी के लिए बिजली दी जायेगी. इसके बाद पुन: बिजली काट दी जायेगी और दिन के नौ बजे के बाद से आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉरमर लग जाने से इस फीडर के उपभोक्ताओं को लाभ होगा.