19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली हमले से बचाव की बनी योजना

रांची : विधान सभा चुनाव के दौरान फोर्स को नक्सलियों के हमले से बचाने के लिए योजना तैयार की गयी है. समय रहते कारगर कार्रवाई की भी योजना तैयार की गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार ने योजना तैयार कर ली है. उन्होंने यह योजना डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर तैयार की है. पुलिस अधिकारियों […]

रांची : विधान सभा चुनाव के दौरान फोर्स को नक्सलियों के हमले से बचाने के लिए योजना तैयार की गयी है. समय रहते कारगर कार्रवाई की भी योजना तैयार की गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार ने योजना तैयार कर ली है. उन्होंने यह योजना डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर तैयार की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ था. जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव में दुमका और बोकारो में घटित नक्सली घटना का उदाहरण देते हुए बताया गया था कि विधानसभा चुनाव में नक्सली पुलिस बल पर हमला कर सकते हैं. यह भी बताया गया कि नक्सली इस बार नयी रणनीति के तहत घटना को अंजाम दे सकते हैं इसलिए समय रहते हमले से बचाव की योजना तैयार की जाये. इससे विधानसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सामान्य बनाये रखने और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने में मदद मिलेगी.

एसएसपी ने निर्देश दिया है कि जब सुरक्षा बल किसे मार्ग से गुजरे तब उस मार्ग की अच्छी तरह जांच कर ली जाये कि कहीं मार्ग में आइइडी विस्फोटक तो नहीं लगा है. इसके साथ जवानों को किसी स्थान पर ठहराने से पूर्व उसके चारों ओर अच्छी तरह जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ अधीनस्थ अधिकारियों को अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें