हरमू सब-स्टेशन से तीन घंटे बिजली गुल रही

रांची: 33 केवी हरमू सब-स्टेशन से बुधवार की शाम 5.25 बजे से रात 8.35 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. इसके फलस्वरूप सेवा सदन सब-स्टेशन से भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि हटिया ग्रिड के बाहर 33 केवी लाइन के तार आपस में टकरा गये थे. उसकी मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

रांची: 33 केवी हरमू सब-स्टेशन से बुधवार की शाम 5.25 बजे से रात 8.35 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. इसके फलस्वरूप सेवा सदन सब-स्टेशन से भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि हटिया ग्रिड के बाहर 33 केवी लाइन के तार आपस में टकरा गये थे. उसकी मरम्मत कर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

दिन में हिंदपीढ़ी फीडर से बिजली की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की गयी. पंडरा सब-स्टेशन के बैंक ऑफ इंडिया फीडर से सुबह 5.10 से 5.40 , 7.20 से 8.15, 12 से 1.20, 6.30 से सात बजे तक, पिस्का मोड़ फीडर से दिन के एक से 1.30, 2.40 से 4.40 बजे तक, आइटीआइ फीडर से सुबह 9.30 से 10.30, शाम 5.30 से 6.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही.

रांची के अन्य इलाकों में भी मरम्मत कार्य के कारण विभिन्न इलाकों में थोड़ी देर के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version