profilePicture

हटिया रेल टिकट बुकिंग काउंटर पर सीबीआइ छापा

रांची: हटिया रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर पर सीबीआइ छापे में मिले दस्तावेज से दलाल और रेलवे कर्मचारियों के बीच साठगांठ के प्रमाण मिले हैं. एक बुकिंग क्लर्क के पास 10 हजार रुपये नकद मिले हैं. सुपरवाइजर के दस्तखतवाले तत्काल आरक्षण फार्म जब्त किये गये. साथ ही दलालों की गाड़ी से कागजात जब्त किये गये.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

रांची: हटिया रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर पर सीबीआइ छापे में मिले दस्तावेज से दलाल और रेलवे कर्मचारियों के बीच साठगांठ के प्रमाण मिले हैं. एक बुकिंग क्लर्क के पास 10 हजार रुपये नकद मिले हैं. सुपरवाइजर के दस्तखतवाले तत्काल आरक्षण फार्म जब्त किये गये. साथ ही दलालों की गाड़ी से कागजात जब्त किये गये.

सीबीआइ (एसीबी) की शाखा के अधिकारियों ने सुबह हटिया रेलवे स्टेशन के चार तत्काल रिजर्वेशन काउंटर पर छापा मारा. इस दौरान काउंटर नंबर दो के बुकिंग क्लर्क राजा राजेंद्र बानरा के पास से 10 हजार 500 रुपये जब्त किये गये. छापेमारी के समय तक बिके टिकटों के साथ जब्त रुपयों का हिसाब नहीं मिला. काउंटर नंबर एक और तीन से भी बुिकंग से संबंधित दस्तावेज पकड़े गये. तत्काल रिजर्वेशन काउंटरों की जांच के दौरान 11 सेकंड से 14 सेकंड की अवधि में तत्काल टिकट बनाये जाने के प्रमाण मिले हैं.

उन काउंटरों पर विजय गुप्ता और सुनील कुजूर नामक बुकिंग क्लर्क थे. इन बुकिंग काउंटरों से जब्त किये गये बगैर भरे हुए तत्काल आरक्षण फार्म पर सुपरवाइजर बीके बाड़ा के दस्तखत पाये गये हैं. छापेमारी के दौरान विजय कुमार सिंह व किशोर अग्रवाल नामक दो दलाल भी पकडे गये. दलालों की गाड़ी से आरक्षण से संबंधित कागजात पकड़े गये हैं. सीबीआइ अधिकारी टी वर्धन, सतीश कुमार, अभय कुमार, सुधीर कुमार आदि के नेतृत्व में हुई इस छापामारी के बाद संबंधित बुकिंग क्लर्क और दलालों से पूछताछ की गयी. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version