ऑटो में लगेगी भाड़ा तालिका
रांची : डीजल ऑटो का भाड़ा कम होने के बाद प्रत्येक ऑटो में भाड़ा तालिका लगायी जायेगी. यह निर्णय ऑटो चालक महासंघ की बैठक में लिया गया. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया एक सप्ताह के अंदर भाड़ा तालिका जिला प्रशासन को देने के बाद सभी ऑटो में लगा दी जायेगी. यात्रियों से महासंघ […]
रांची : डीजल ऑटो का भाड़ा कम होने के बाद प्रत्येक ऑटो में भाड़ा तालिका लगायी जायेगी. यह निर्णय ऑटो चालक महासंघ की बैठक में लिया गया. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया एक सप्ताह के अंदर भाड़ा तालिका जिला प्रशासन को देने के बाद सभी ऑटो में लगा दी जायेगी.
यात्रियों से महासंघ ने अपील की है कि जब तक तालिका नहीं लगती है, तब तक पुरानी तालिका देख कर एक रुपया कम भाड़ा दें. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव गुड्डू श्रीवास्तव, औरंगजेब आलम, शमी अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.