500 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार
फोटो : 1 जब्त शराब व शराब बनाने के बर्तनसोनाहातू. बुंडू डीएसपी रामसरेक राय के नेतृत्व में गठित एक टीम ने हारिण पंचायत के लोवाडीह गांव में सोमवार की सुबह छापामारी की. इस दौरान अलग-जगहों पर देसी शराब बनाने के एक दर्जन से अधिक भट्ठियों को तोड़ दिया और करीब पांच सौ लीटर शराब जब्त […]
फोटो : 1 जब्त शराब व शराब बनाने के बर्तनसोनाहातू. बुंडू डीएसपी रामसरेक राय के नेतृत्व में गठित एक टीम ने हारिण पंचायत के लोवाडीह गांव में सोमवार की सुबह छापामारी की. इस दौरान अलग-जगहों पर देसी शराब बनाने के एक दर्जन से अधिक भट्ठियों को तोड़ दिया और करीब पांच सौ लीटर शराब जब्त किया. छापामारी में शराब के अवैध कारोबार में लगे दो लोगों को भी पकड़ा गया. छापामारी में इंस्पेक्टर इंद्रमनि चौधरी, थाना प्रभारी दिनेश टोप्पो, एसआइ गोपी मांझी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. डीएसपी रामसरेक राय ने कहा कि गांव में अवैध तरीके से शराब बनानेवालों के खिलाफ मामला दर्ज होगा. छापामारी जारी रहेगी.