हडि़या बनाने व पीनेवालों पर लगेगा जुर्माना

फोटो जुलूस मे शामिल महिलाएं पिस्कानगड़ी. नशामुक्ति अभियान के तहत सोमवार को उत्तरी टुंडुल की महिलाओं ने जुुलूस निकाला. जुलूस कालू मैदान से शुरू हुआ. जुलूस में शामिल महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी. चेतावनी भी दी कि गांव में जो भी हडि़या दारू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:01 PM

फोटो जुलूस मे शामिल महिलाएं पिस्कानगड़ी. नशामुक्ति अभियान के तहत सोमवार को उत्तरी टुंडुल की महिलाओं ने जुुलूस निकाला. जुलूस कालू मैदान से शुरू हुआ. जुलूस में शामिल महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी. चेतावनी भी दी कि गांव में जो भी हडि़या दारू बनाते व पीते पकड़े जायेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. अभियान में मोनिका सफुवार, जहाना परवीन, फुलजेंसिया तिर्की, लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी मिर्धा, जसियंता कुजूर, निराधन देवी, पारो देवी, बैजनाथ मुंडा व जतरू मुंडा सहित महिला समिति की सदस्य शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version