अवैध तरीके से टीए-डीए लेनेवालों पर क्या कार्रवाई हुई : हाइकोर्ट
विधानसभा में टीए डीए मद में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले का मामलाविधानसभा सचिवालय को जवाब दाखिल करने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी, 2015 को होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को विधानसभा में हुए करोड़ों रुपये के टीए-डीए घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस […]
विधानसभा में टीए डीए मद में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले का मामलाविधानसभा सचिवालय को जवाब दाखिल करने का निर्देशमामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी, 2015 को होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को विधानसभा में हुए करोड़ों रुपये के टीए-डीए घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस डीएन पटेल की खंडपीठ ने विधानसभा के जवाब को देखते हुए पूछा कि अवैध तरीके से पैसा लेनेवाले कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है. शपथ पत्र के माध्यम से 11 जनवरी के पूर्व जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 12 जनवरी 2015 की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व विधानसभा की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि टीए-डीए के मद में राशि लेनेवाले कर्मियों से पैसे की वसूली की गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी विराट कुमार ने जनहित याचिका दायर की है. प्रार्थी ने अवैध तरीके से टीए-डीए लेनेवाले कर्मियों से राशि की वसूली व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.