गंठबंधन, तालमेल व मौका परस्ती का झकझूमर
झारखंड में अब तक की नौ सरकार……. ऊपर का स्लगक्या इस बार बन पायेगी स्थिर सरकारसंजय, रांचीझारखंड गत 14 सालों से स्थायी सरकार के लिए तरस रहा है. मिल जुल कर सरकार बनाने की मजबूरी ने इस राज्य के निर्दलीयों को सुपर पावर बना दिया है. यही वजह है कि निर्दलीय सब्जी में आलू की […]
झारखंड में अब तक की नौ सरकार……. ऊपर का स्लगक्या इस बार बन पायेगी स्थिर सरकारसंजय, रांचीझारखंड गत 14 सालों से स्थायी सरकार के लिए तरस रहा है. मिल जुल कर सरकार बनाने की मजबूरी ने इस राज्य के निर्दलीयों को सुपर पावर बना दिया है. यही वजह है कि निर्दलीय सब्जी में आलू की तरह लगभग हर सरकार में मौजूद रहे हैं. सभी हर दलों ने यहां सत्ता पाने की हर संभव कोशिश की है. संख्या या सांख्यिकी के खेल में गणित के परमुटेशन एंड कांबिनेशन (अदल-बदल कर संयोजन या मेल) का इतना सटीक प्रयोग सरकार बनाने में शायद ही कहीं हुआ हो. इसका नतीजा यह रहा कि ऐसा कोई राजनीतिक दल नहीं है, जो सरकार में शामिल न रहा हो. अब तक की नौ सरकारों में से झामुमो छह सरकारों, भाजपा व जदयू पांच-पांच तथा कांग्रेस व राजद चार-चार सरकारों में शामिल रहे हैं. वहीं एक विधायक के रूप में सुदेश महतो या बाद में इनकी पार्टी आजसू सात मर्तबा सरकार का हिस्सा बनी. जहां तक निर्दलीयों की बात है, तो ये सभी सरकारों में बार-बार, हर बार, सदाबहार रहे हैं. इस परमुटेशन एंड कांबिनेशन फार्मूले का यह लाभ हुआ है कि सूबे के लोगों को राज्य की बदहाली के लिए सिस्टम व पार्टियों को कोसने में लाइन-लेंथ लेने की जरूरत नहीं होती. वह सबको एक साथ लपेट लेते हैं. इस बार राज्य की जनता को यह तय करना है कि क्या वह ऐसा ही झारखंड चाहती है? अब तक की नौ सरकारों में कौन कितनी बारनिर्दलीय : हर बारआजसू : सात बारझामुमो : छह बारभाजपा : पांच बारजदयू : पांच बारकांग्रेस : चार बारराजद : चार बारकिसका कितना राजभाजपा नेतृत्व : करीब आठ वर्षनिर्दलीय (मधु कोड़ा) : करीब दो वर्षझामुमो : करीब दो वर्ष तीन माहराष्ट्रपति शासन : करीब एक वर्ष सात माहसरकारें व उनका गंठबंधनपहली सरकार : मुख्यमंत्री बाबूलाल (15.11.2000 से 17.03.2003)सत्ताधारी दल : भाजपा-32, जदयू-तीन, समता पार्टी-पांच व निर्दलीय : सुदेश व जोबा = 42दूसरी सरकार : मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (18.03.2003 से 2.03.2005)सत्ताधारी दल : भाजपा : 32, जदयू-तीन, समता पार्टी-पांच तथा निर्दलीय सुदेश व जोबा = 42तीसरी सरकार : मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (2.3.2005 से 12.3.2005)सत्ताधारी दल : झामुमो-17, कांग्रेस-नौ, राजद-सात, फारवर्ड ब्लॉक-एक, निर्दलीय व अन्य-सात = 41चौथी सरकार : मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (12.3.2005 से 14.9.2006)सत्ताधारी दल : भाजपा-30, जदयू-छह, आजसू-दो, निर्दलीय-चार = 42पांचवी सरकार: मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (14.9.2006 से 27.8.2008)सत्ताधारी दल : झामुमो-17, कांग्रेस-नौ, राजद-सात, आजसू-दो, निर्दलीय व अन्य-सात = 42छठी सरकार : मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (27.8.2008 से 18.1.2009)सत्ताधारी दल : झामुमो-17, कांग्रेस-नौ, राजद-सात, आजसू-दो, निर्दलीय व अन्य- सात = 42पहला राष्ट्रपति शासन : (19.1.2009 से 29.12.2009)सातवीं सरकार : मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (30.12.2009 से 31.5.2010)सत्ताधारी दल : झामुमो-18, भाजपा-18, आजसू-पांच, जदयू-दो व निर्दलीय-दो = 45दूसरा राष्ट्रपति शासन : (1.6.2010 से 11.9.2010)आठवीं सरकार : मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (11.9.2010 से 18.1.2013)सत्ताधारी दल : झामुमो-18, भाजपा-18, आजसू-पांच, जदयू-दो व निर्दलीय-दो = 45तीसरा राष्ट्रपति शासन : (18.1.2013 से 12.7.2013)नौंवी सरकार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (13.7.2013 से अब तक)सत्ताधारी दल : झामुमो-18, कांग्रेस-13, राजद-पांच, तृणमूल-दो, निर्दलीय – पांच = 43