पंडरा में बैरिकेडिंग में खर्च होंगे दस लाख
-अल्पकालीन निविदा जारी, दर तयवरीय संवाददाता, रांचीपंडरा कृषि बाजार समिति परिसर में सात विधानसभा सीटों की मतगणना होनी है. इसको लेकर पंडरा में स्ट्रांग रूम बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. परिसर में बैरिकेडिंग की जायेगी, जिसमें दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. उपायुक्त विनय चौबे ने 30 नवंबर तक स्ट्रांग […]
-अल्पकालीन निविदा जारी, दर तयवरीय संवाददाता, रांचीपंडरा कृषि बाजार समिति परिसर में सात विधानसभा सीटों की मतगणना होनी है. इसको लेकर पंडरा में स्ट्रांग रूम बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. परिसर में बैरिकेडिंग की जायेगी, जिसमें दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. उपायुक्त विनय चौबे ने 30 नवंबर तक स्ट्रांग रूम तैयार करने का निर्देश सारे अधिकारियों को दिया है. जिला प्रशासन की ओर से अल्पकालीन निविदा भी जारी कर दी गयी है. इसमें कुल 36 तरह की सामग्री निर्धारित की गयी है.पोस्टल डाक के लिए फार्म आयापोस्टल डाक के लिए आवेदन पोस्टल डाक कोषांग को उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल 13(क) व 13(घ) दिये गये हैं. इसके बाद और भी कई फार्म आने बाकी हैं. कर्मचारियों ने बताया कि सारे फार्म जल्द ही उपलब्ध करा दिये जायेंगे.