ओके….सड़क अतिक्रमण को लेकर ग्राम सभा
गिद्दी(हजारीबाग).सड़क अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर होसिर गांव में ग्रामीणों की एक ग्राम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता कुमेश्वर महतो ने की व संचालन गणेश महतो ने किया. इसमें मुखिया प्रतिनिधि तूफानी राम व पंसस प्रतिनिधि प्रमोद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. ग्राम सभा में खेमनाथ महतो, लोबिंद करमाली, दिनेश्वर महतो, विक्की राईन, अहमद काजिम, […]
गिद्दी(हजारीबाग).सड़क अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर होसिर गांव में ग्रामीणों की एक ग्राम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता कुमेश्वर महतो ने की व संचालन गणेश महतो ने किया. इसमें मुखिया प्रतिनिधि तूफानी राम व पंसस प्रतिनिधि प्रमोद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. ग्राम सभा में खेमनाथ महतो, लोबिंद करमाली, दिनेश्वर महतो, विक्की राईन, अहमद काजिम, मो साबिर, मंसूर आलम, जैनुल अंसारी, संजय राम, सुनील महतो, हाजी बढ़न, गणेश चौधरी, कासिम, मो खलील, महावीर महतो, मो तैयब, मनोव्वर, इसराइल आदि ने अपनी-अपनी बातें रखी. ग्राम सभा में कहा गया कि सड़क से हर लोग आना-जाना करते है. अगर इस पर कोई अतिक्रमण करता है, तो परेशानी सभी की होगी. ग्राम सभा में पिछले दिन सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हमने जो अतिक्रमण किया है, उसे हटा देंगे. ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि भविष्य में कोई भी अतिक्रमण नहीं करे. इसके लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. यह समिति अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखेगी. ग्राम सभा में दिनू महतो, हदीश अंसारी, केतर मुंडा, जगदीश, विजय तुरी, आजाद अंसारी, कुलेश्वर महतो, हाजी किनू मियां, करमा तुरी, कार्तिक महतो सहित आदि उपस्थित थे.