आत्मघाती हमले में दस अफगान पुलिसकर्मियों की मौत
काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किये गये दो बम विस्फोटों में कम से कम दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हाकिम इशहाकजई ने बताया कि लोगार प्रांत में अधिकारियों के एक समूह के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में सात पुलिसकर्मी मारे गये. उन्होंने कहा , ‘एक […]
काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किये गये दो बम विस्फोटों में कम से कम दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हाकिम इशहाकजई ने बताया कि लोगार प्रांत में अधिकारियों के एक समूह के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में सात पुलिसकर्मी मारे गये. उन्होंने कहा , ‘एक आत्मघाती हमलावर ने पुली आलम में अफगान पुलिस के स्थानीय कमांडर को निशाना बनाया जिसमें उनकी और छह अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.’ अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक पुलिस कार में एक रिमोट कंट्रोल से किये गये विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गये. तालिबान ने लोगार और जलालाबाद में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.