तमिल मछुआरों को श्रीलंका ने दिया जीवनदान
त्ररिहा होंगे सभी मछुआरे, जल्द भारत लौटेंगेत्रमोदी-महिंद्री की बात के बाद बनी सहमतिएजेंसियां, चेन्नईश्रीलंका की एक कोर्ट द्वारा वर्ष 2011 में मौत की पानेवाले पांच तमिल मछुआरों को जीवनदान मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे से बात की और मछुआरों की रिहाई पर सहमति बन गयी. जल्दी ही मछुआरे […]
त्ररिहा होंगे सभी मछुआरे, जल्द भारत लौटेंगेत्रमोदी-महिंद्री की बात के बाद बनी सहमतिएजेंसियां, चेन्नईश्रीलंका की एक कोर्ट द्वारा वर्ष 2011 में मौत की पानेवाले पांच तमिल मछुआरों को जीवनदान मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे से बात की और मछुआरों की रिहाई पर सहमति बन गयी. जल्दी ही मछुआरे स्वदेश लौटेंगे. मछुआरों पर भारतीय जल सीमा से बाहर जाकर मछली पकड़ने और नशीले पदार्थ रखने का आरोप था. वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को यह जानकारी दी.स्वामी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘इस मामले पर ये फैसला तब लिया गया, जब पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति माहिंद्रा राजपक्षे से बात की.’ वहीं, श्रीलंका के विदेश उप मंत्री निओमल पेरेरा ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति की रविवार को इस मामले पर फोन पर विस्तार से बात हुई थी. श्रीलंका और भारत के बीच अच्छे संबंध हैं. किसी भी मुद्दे को बातचीत से सुलाझाया जा सकता है.’