भोपाल गैस त्रासदी के पीडि़तों का अनिश्चितकालीन अनशन
एजेंसियां, नयी दिल्लीभोपाल के एक संगठन की पांच महिला प्रतिनिधियों ने करीब एक हजार गैस त्रासदी के पीडि़तों के साथ मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग पर राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री से मांग की है कि गैस त्रासदी के पीडि़तों की मुआवजा […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीभोपाल के एक संगठन की पांच महिला प्रतिनिधियों ने करीब एक हजार गैस त्रासदी के पीडि़तों के साथ मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग पर राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री से मांग की है कि गैस त्रासदी के पीडि़तों की मुआवजा राशि में कम से कम एक लाख रुपये की वृद्धि की जाये. साथ ही मृतकों की संख्या के आंकड़े में भी सुधार किया जाये.भोपाल गैस पीडि़त महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष राशिदा बी ने कहा कि वर्ष 2010 में भोपाल पर बने मंत्री समूह ने सभी पीडि़तों को अतिरिक्त एक लाख रुपये देने का फैसला किया था, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ नहीं मिला. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर, 1984 में हुए हादसे के कारण वर्ष 1993 तक 12,000 से अधिक लोगों की मौत हुई, लेकिन अमेरिकी कंपनी से मुआवजे की मांग करते हुए सरकार ने मृतकों की संख्या 5,295 ही बतायी.