शानदार शुरुआत के बाद फिसला बाजार

सेंसेक्स छह तो निफ्टी सात अंक चढ़ कर हुआ बंदएजेंसियां, मुंबईशानदार शुरु आत के बाद सोमवार को बाजार फिसल गया. आखिर में बेहद ही सपाट होकर बंद हुआ. रिकॉर्ड स्तरों को छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते दबाव में आ गया. वहीं, सोमवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी ज्यादा हलचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

सेंसेक्स छह तो निफ्टी सात अंक चढ़ कर हुआ बंदएजेंसियां, मुंबईशानदार शुरु आत के बाद सोमवार को बाजार फिसल गया. आखिर में बेहद ही सपाट होकर बंद हुआ. रिकॉर्ड स्तरों को छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते दबाव में आ गया. वहीं, सोमवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी ज्यादा हलचल नहीं दिखी. सेक्टरों की बात करें तो ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली हावी रही, लेकिन एफएमसीजी, पावर और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी का रु झान रहा. बीएसइ का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ कर बंद हुआ. वैसे सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. निफ्टी ने कारोबारी सत्र में 8383.05 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया. वहीं, सेंसेक्स 28027.96 के नये रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छूने में कामयाब हुआ. अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स छह अंक चढ़ कर 27874.7 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सात अंक की बढ़त के साथ 8344 के स्तर पर बंद हुआ.कारोबार में ओएनजीसी, जेएसपीएल, हिंडाल्को, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर 3.8-1.8 फीसदी तक गिरे. हालांकि आइटीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड, टाटा पावर, सन फार्मा, कोल इंडिया और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयर 4.5-1.3 फीसदी तक चढ़े. मिडकैप शेयरों में गोल्ड लाइन, राजेश एक्सपोर्ट्स, रिसा इंटरनेशनल, यूनिकेम लैब्स और बीइएमएल सबसे ज्यादा 18.6-7 फीसदी तक उछले. हालांकि मिडकैप शेयरों में इंजीनियर्स इंडिया, इंडिया सीमेंट, एसजेवीएन, देना बैंक और काबार्ेरंडम सबसे ज्यादा 12.3-5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में लवेबल लॉन्जरे, टीवीएस श्रीचक्र , आईएसजीइसी हैवी, जमना ऑटो और कैप्लिन लैब्स सबसे ज्यादा 20-13.1 फीसदी तक मजबूत हुए. हालांकि सिगनेट इंडस्ट्रीज, आइएफजीएल रिफ्रैक्टरी, मंजूश्री टेक, इंद्रप्रस्थ गैस और मनिकसया सबसे ज्यादा 20-6.6 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version