24 के हड़ताल को सफल बनाने की अपील
फोटो 3 संबोधित करते लखन लाल महतोफोटो 04 उपस्थित मजदूर व कार्यकर्तायूसीडब्ल्यूयू कार्यकर्ताओं की बैठक पिपरवार. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन पिपरवार के बचरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कोल इंडिया के विनिवेश व पुनर्गठन सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर […]
फोटो 3 संबोधित करते लखन लाल महतोफोटो 04 उपस्थित मजदूर व कार्यकर्तायूसीडब्ल्यूयू कार्यकर्ताओं की बैठक पिपरवार. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन पिपरवार के बचरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कोल इंडिया के विनिवेश व पुनर्गठन सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर 24 नवंबर को प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. कोल इंडिया हाई पावर कमेटी की अनुशंसा लागू नहीं करने के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. विधानसभा चुनाव में बड़कागांव विधान सभा सीट से भाकपा प्रत्याशी रमंेद्र कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रेम कुमार, कामेश्वर राम, विमल महतो, कुर्बान, बाबूलाल व अब्दुल्लाह ने भी विचार रखे. अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद ने की. मौके पर क्यूम अंसारी, चमन महतो, शंंकर चौधरी, रवींद्र महतो, कौलेश्वर ठाकुर, जमशेद जी, वकील महतो, सुटका महतो, औरंगजेब, ललित, मती महतो, महादेव महतो व मनोज राम सहित अन्य मौजूद थे.