विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी

इटकी. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर दर्सगाह इस्लामी व अलाकौसर गर्ल्स हाई स्कूल की ओर से मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी के दौरान छात्र- छात्राओं ने ग्रीन हाब्स व बिजली उत्पादन सहित अन्य मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में प्राचार्य मो हाशिम अंसारी, अयूब आसकी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:01 PM

इटकी. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर दर्सगाह इस्लामी व अलाकौसर गर्ल्स हाई स्कूल की ओर से मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी के दौरान छात्र- छात्राओं ने ग्रीन हाब्स व बिजली उत्पादन सहित अन्य मॉडल प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी में प्राचार्य मो हाशिम अंसारी, अयूब आसकी, इरफार, फरहीन बेगम, सायेमा जमाल, कुसरा हबीब, फौजिया रहमत, परवीन जहां हरीम, मौलाना एनामुल्लाह, अबुल राजीक व फजले हक सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version