profilePicture

मुसलिम समाज ग्राम कमेटी का गठन

सिल्ली. मुसलिम समाज ग्राम कमेटी का मंगलवार को गठन किया गया़ इस संबंध में बड़ा मुरी, छोटा मुरी, सिंगपुर इमामनगर के मुसलमानों की बैठक मुरी में हुई. इसमें सर्वसम्मति से मो उस्मान को कमेटी का अध्यक्ष, इजरायल अंसारी एवं मुमताज अली को उपाध्यक्ष बनाया गया़ इसके अलावा 10 लोग कमेटी के सदस्य बनाये गये. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:01 PM

सिल्ली. मुसलिम समाज ग्राम कमेटी का मंगलवार को गठन किया गया़ इस संबंध में बड़ा मुरी, छोटा मुरी, सिंगपुर इमामनगर के मुसलमानों की बैठक मुरी में हुई. इसमें सर्वसम्मति से मो उस्मान को कमेटी का अध्यक्ष, इजरायल अंसारी एवं मुमताज अली को उपाध्यक्ष बनाया गया़ इसके अलावा 10 लोग कमेटी के सदस्य बनाये गये. जानकारी दी गयी कि कमेटी समाज के लोगों के हितों का ख्याल रखेगी़ कमेटी समाज के लोगांे को सामाजिक अवसरों व बीमारी सहित संकट के समय मदद करेगी. इसके लिए कोष की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version