लिटिल एंजल स्कूल में पुरस्कार वितररण
फोटो : विमल देव रांची : लिटिल एंजल स्कूल, अपर बाजार में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या रंजना स्वरूप ने कहा कि यह स्कूल छोटे बच्चे के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा. हर एक बच्चे मंे प्रतिभा छुपी होती […]
फोटो : विमल देव रांची : लिटिल एंजल स्कूल, अपर बाजार में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या रंजना स्वरूप ने कहा कि यह स्कूल छोटे बच्चे के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा. हर एक बच्चे मंे प्रतिभा छुपी होती है उसे संवारने की आवश्यकता है. बच्चों को ऐसा वातावरण दें कि वे अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें. शिक्षकों के लिए सभी बच्चे विशेष होने चाहिए. इस अवसर पर जसमीत कौर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.