डॉन बॉस्को में विनीत तिर्की का अभिनंदन
फोटो सुनील – एएसआइएससी नेशनल एथलेटिक्स कंपीटिशन में प्रथम रहे43.98 मीटर डिस्कस थ्रो कियासंवाददाता रांची डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर में छात्र विनीत पवन तिर्की को एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (एएसआइएससी) नेशनल एथलेटिक्स कंपीटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. स्कूल एसेंबली के दौरान प्राचार्य फादर ज्योतिष ने उनको सम्मानित […]
फोटो सुनील – एएसआइएससी नेशनल एथलेटिक्स कंपीटिशन में प्रथम रहे43.98 मीटर डिस्कस थ्रो कियासंवाददाता रांची डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर में छात्र विनीत पवन तिर्की को एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (एएसआइएससी) नेशनल एथलेटिक्स कंपीटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. स्कूल एसेंबली के दौरान प्राचार्य फादर ज्योतिष ने उनको सम्मानित किया. मौके पर रेक्टर फादर हिलारियुस कुल्लू, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे. विनीत ने एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट द्वारा आयोजित नेशनल कंपीटिशन में 43.98 मीटर डिस्कस थ्रो कर जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है. यह आयोजन पुणे में छह व सात नवंबर को किया गया था.