आजसू नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कूड़ू (लोहरदगा). आजसू केंद्रीय सचिव सह कुड़ू कार्यालय चुनाव प्रभारी लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, प्रखंड चुनाव प्रभारी हसन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान ने मंगलवार को प्रखंड के सलगी, चांपी पंचायतों के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सलगी पंचायत के रोचो, असनापानी, धौरा, चांपी पंचायत के डबांग, बंडवा, कुंदगढ़ा, होटवार, महुआटोली, जरियो समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

कूड़ू (लोहरदगा). आजसू केंद्रीय सचिव सह कुड़ू कार्यालय चुनाव प्रभारी लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, प्रखंड चुनाव प्रभारी हसन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान ने मंगलवार को प्रखंड के सलगी, चांपी पंचायतों के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सलगी पंचायत के रोचो, असनापानी, धौरा, चांपी पंचायत के डबांग, बंडवा, कुंदगढ़ा, होटवार, महुआटोली, जरियो समेत अन्य गावों में ग्रामीणों के साथ बैठक किये. ग्रामीणों ने आजसू नेताओं को अपनी समस्या से अवगत कराया. आजसू नेताओं ने प्रत्याशी कमल किशोर भगत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किये. मौके पर रमेश बैठा, मुन्ना अग्रवाल, शशि कुमार, संतोष महतो, विजय उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version