पूर्ण बहुमत की सरकार से ही विकास संभव : सीपी सिंह
रांची : भाजपा प्रत्याशी सह विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद राज्य का विकास हो सकता है. पिछले 14 वर्षों तक खंडित जनादेश रहने का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा है. श्री सिंह ने रांची विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए […]
रांची : भाजपा प्रत्याशी सह विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद राज्य का विकास हो सकता है. पिछले 14 वर्षों तक खंडित जनादेश रहने का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा है. श्री सिंह ने रांची विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची की सड़क जाम, पेयजलापूर्ति समेत अन्य समस्याएं भी खंडित जनादेश के कारण प्रभावित होती हैं. राजधानी वासियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. श्री सिंह गैस गोदाम रोड, ओझा मार्केट, स्टॉफ कॉलोनी, इंद्रपुरी, बिग बाजार के समीप, तिवारी गली रातू रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में सत्यनारायण सिंह, प्रेम सिंह, सुवेश पांडेय, नंदकिशोर अरोड़ा, अमित पांडेय, केके गुप्ता, आदित्य लाल, ओम प्रकाश पांडेय, संजय जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.