कोहली की जमानत पर सुनवाई आज
रांची. निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताडि़त करने के मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन की जमानत याचिका को प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी की अदालत ने एजेसी एके राय की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है. जमानत पर सुनवाई बुधवार को होगी. इस बीच अदालत में कोहली के किराये पर लिये गये अशोक […]
रांची. निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताडि़त करने के मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन की जमानत याचिका को प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी की अदालत ने एजेसी एके राय की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है. जमानत पर सुनवाई बुधवार को होगी. इस बीच अदालत में कोहली के किराये पर लिये गये अशोक नगर के घर एवं कारों को छुड़ाने के लिए याचिका दायर की गयी है.