राहुल गांधी के भाषण पर संज्ञान मामले में बहस
रांची. सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में मंगलवार को कांग्रेस के राहुल गांधी के भाषण पर हुए संज्ञान मामले में बहस हुई. इस मामल में अदालत ने 25 नवंबर को अगली तिथि तय की है. गौरतलब है कि 24 अक्तूबर 2013 को एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने मुसलिम युवाओं के पाकिस्तानी एजेंसी […]
रांची. सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में मंगलवार को कांग्रेस के राहुल गांधी के भाषण पर हुए संज्ञान मामले में बहस हुई. इस मामल में अदालत ने 25 नवंबर को अगली तिथि तय की है. गौरतलब है कि 24 अक्तूबर 2013 को एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने मुसलिम युवाओं के पाकिस्तानी एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में आने से संबंधित बयान दिया था. इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए अधिवक्ता एवं शिकायतकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी.