हज हाउस के कार्यों की समीक्षा

तसवीर : ट्रैक में हज कमेटी के नाम से है गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होहज हाउस का निर्माण कार्य मई 2015 में कर लिया जाना है पूरा वरीय संवाददाता रांची. झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने मंगलवार को कडरू स्थित हज हाउस में निर्माणाधीन हज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

तसवीर : ट्रैक में हज कमेटी के नाम से है गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होहज हाउस का निर्माण कार्य मई 2015 में कर लिया जाना है पूरा वरीय संवाददाता रांची. झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने मंगलवार को कडरू स्थित हज हाउस में निर्माणाधीन हज हाउस के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पीके सिंह से इस संदर्भ में चर्चा की. जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो. इस दौरान उन्होंने नक्शे का अवलोकन भी किया. हज हाउस का निर्माण कार्य मई 2015 में पूरा कर लिया जाना है. यहां गुंबद, हर तल्ले पर बाथरूम, चौथे तल्ले में दो बड़ा डोर मेट्री के अलावा दस रूम, जिसमें अटैच बाथरूम सहित अन्य कार्य किये जाने हैं. इस कार्य के लिए छह करोड़ 76 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. जिसमें से फिलहाल डेढ़ करोड़ रुपये भवन निर्माण विभाग को दे दिये गये हैं. हज हाउस का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झारखंड राज्य हज समिति व वक्फ बोर्ड के कार्यालय यहीं स्थानांतरित किये जायेंगे. हाजी मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि अब हर महीने निर्माण कार्य की समीक्षा की जायेगी. अगली समीक्षा बैठक विधानसभा चुनाव के बाद होगी. बैठक में हज कमेटी के सदस्य खुर्शीद हसन रूमी, हाजी शौकत अली, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शफीक अंसारी, फिरोज अंसारी, भवन निर्माण विभाग के अभियंता के अलावा ठेकेदार के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version