बैंकों में हड़ताल कल, आज रैली

रांची . बुधवार को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस दौरान कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हो पायेगा. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन द्वारा बुलायी गयी हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सारे बैंककर्मी शामिल होंगे. बैंककर्मियों की मांग है कि आइबीए व भारत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

रांची . बुधवार को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इस दौरान कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हो पायेगा. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन द्वारा बुलायी गयी हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सारे बैंककर्मी शामिल होंगे. बैंककर्मियों की मांग है कि आइबीए व भारत सरकार द्वारा 10 वें वेतन समझौते में टाल मटोल छोड़ सम्मानजनक समझौता कराया जाये. यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आइबीए व सीएलसी के साथ वार्ता हुई, लेकिन इसमें कोई सकारात्मक हल नहीं निकलने के कारण हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. हड़ताल से पहले मंगलवार को शाम पांच बजे यूनियन द्वारा रैली निकाली जायेगी. रैली कचहरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यह जानकारी एआइबीओसी के एसके पाठक, एआइबीइए के वाइपी सिंह, बेफी के एमएल सिंह, एनसीबीइ के आर त्रिपाठी, एसबीआइओए के एस कुमार व एआइबीओसी के एलएम उरांव ने संयुक्त रूप से दी.

Next Article

Exit mobile version