फोटो हैरांची. जेसीआइ रांची ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आयोजित जोनकोन में 20 अवार्ड जीते. यह जोन-3 का मंडल अधिवेशन था. इसमें क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई. इसमें भी विजेता रांची की टीम रही. मंडल का नया अध्यक्ष राधे रमन को बनाया गया है. कार्यक्रम में अनंत जैन, अभिनव मंत्री, अभिषेक केडिया, पंकज साबू, सिद्धार्थ चौधरी, भरत जाजू, विनय मंत्री, सिद्धार्थ जायसवाल, अमित खोवाल, हिमांशु राठौर, निखिल मोदी, प्रतीक जैन समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.
जेसीआइ रांची को मिले 20 अवार्ड
फोटो हैरांची. जेसीआइ रांची ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आयोजित जोनकोन में 20 अवार्ड जीते. यह जोन-3 का मंडल अधिवेशन था. इसमें क्रिकेट प्रतियोगिता भी हुई. इसमें भी विजेता रांची की टीम रही. मंडल का नया अध्यक्ष राधे रमन को बनाया गया है. कार्यक्रम में अनंत जैन, अभिनव मंत्री, अभिषेक केडिया, पंकज साबू, सिद्धार्थ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है