9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी उत्सव का साप्ताहिक ड्रॉ निकला, जल्द मेगा ड्रॉ

लोगो लगेगा : खरीदारी उत्सव, इंजन, होराइजन होंडा, सुधा मोटररांची. खरीदारी उत्सव का पांचवां व अंतिम साप्ताहिक ड्रॉ मंगलवार को निकाला गया. जल्द ही मेगा ड्रॉ निकाला जायेगा. इसमें ग्राहक स्कूटी, गहने, एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि जीत सकेंगे. पांचवें ड्रॉ में श्याम गोसाई को पहला पुरस्कार मिला. उन्हें 20 इंच की एलइडी दी जायेगी.खरीदारी […]

लोगो लगेगा : खरीदारी उत्सव, इंजन, होराइजन होंडा, सुधा मोटररांची. खरीदारी उत्सव का पांचवां व अंतिम साप्ताहिक ड्रॉ मंगलवार को निकाला गया. जल्द ही मेगा ड्रॉ निकाला जायेगा. इसमें ग्राहक स्कूटी, गहने, एलइडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि जीत सकेंगे. पांचवें ड्रॉ में श्याम गोसाई को पहला पुरस्कार मिला. उन्हें 20 इंच की एलइडी दी जायेगी.खरीदारी करें इनाम पायें के ये रहे विजेताइनामविजेताप्रतिष्ठानएलइडी 20 इंचश्याम गोसाईंवीणा वस्त्रालय इंडक्शन कूकटॉप व कूकररितेशद रेमंड शॉपडीवीडी प्लेयरगीता देवीश्री गणपति इलेक्ट्रॉनिक्सकॉफी मेकरप्रेम कुमार रामपॉल ब्रदर्शराइस कूकरदिनेश कुमारहोराइजन होंडासैंडविच मेकरबापाक्राफ्टकप सॉसर सेटसुजीत कुमार अंबष्टदिव्या इंटरप्राइजेजइलेक्ट्रिक कैटलजोहू कोनगारीआभूषण ज्वेलर्सट्रायो प्लेट सेटपीएन सिंहश्री अलंकार ज्वेलर्सइलेक्ट्रिक आयरनस्वपन मंजूषा राणातिरुपति ज्वेलर्सहर पुरस्कार के साथ पांच लीटर इंजन सोया रिफाइन तेल मीनू मार्केटिंग की ओर से दिया जा रहा है. पांच ग्राम का चांदी का सिक्का कुंदन ज्वेलर्स की ओर से दिया जा रहा है. विजेता 10.30 से 11.30 बजे तक व शाम को 5-6 बजे तक इसे प्रभात खबर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए राहुल कुमार 9835132976 से संपर्क किया जा सकता है. पुरस्कार के लिए बिल की कॉपी व पहचान पत्र लाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें