कैंब्रियन के बच्चे देखेंगे 11 डी मूवी

बाल दिवस पर 11 डी में कार्यक्रमरांची. बाल दिवस पर कैंब्रियन स्कूल कांके रोड के कक्षा एक से तीन तक के करीब तीन सौ बच्चे 13 नवंबर को हिनू स्थित 11डी थियेटर में फिल्म देखेंगे. प्राचार्य नीता पांडेय और अन्य शिक्षकों ने मिलकर इसकी व्यवस्था की है. इसके अलावा राउंड टेबल द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

बाल दिवस पर 11 डी में कार्यक्रमरांची. बाल दिवस पर कैंब्रियन स्कूल कांके रोड के कक्षा एक से तीन तक के करीब तीन सौ बच्चे 13 नवंबर को हिनू स्थित 11डी थियेटर में फिल्म देखेंगे. प्राचार्य नीता पांडेय और अन्य शिक्षकों ने मिलकर इसकी व्यवस्था की है. इसके अलावा राउंड टेबल द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चों को फिल्म दिखायी जायेगी. थियेटर की ओर से उन्हें विशेष छूट दी जा रही है. बच्चों को जलपान भी कराया जायेगा. गरीब बच्चों की चिकित्सा जांचरांची. संत अंथोनी अल्यूमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 14 नवंबर को लगेगा. संगठन के चेतन जौहर ने बताया कि इसमें करीब 400 गरीब बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी. डॉक्टरों द्वारा उन्हें जरूरी सलाह दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version