हुटाप पंचायत में अब तक नहीं पहुंची विकास की किरण…..ओके
फोटो 02 सड़क में बहता नाली का पानीखलारी. प्रखंड के हुटाप पंचायत आजादी के इतने वर्ष बाद विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क व सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. रोजगार की तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं. हुटाप गांव के रंजीत यादव ने बताया कि हुटाप-खलारी […]
फोटो 02 सड़क में बहता नाली का पानीखलारी. प्रखंड के हुटाप पंचायत आजादी के इतने वर्ष बाद विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क व सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. रोजगार की तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं. हुटाप गांव के रंजीत यादव ने बताया कि हुटाप-खलारी बाजारटांड़ मुख्य पथ बदहाल है,जबकि उक्त पथ से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं. नाली नहीं रहने से घरों का पानी सड़क पर बहता है. फारूख अंसारी व राजेश तुरी ने बताया कि सांसद, विधायक व मुखिया को कई बार पंचायत की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति ने गांव का विकास करनेवाले को वोट देने का निर्णय लिया है.