आनंद मेला लक्की ड्रा के विजेता पुरस्कृत…ओके
फोटो 01 विजेताओं को पुरस्कार पदान करते अधिकारी।डकरा. डकरा स्थित सेल्स कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में मंगलवार को आनंद मेला के दौरान आयोजित लक्की ड्रा के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. एरिया कार्मिक प्रबंधक केके सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिया. बंपर पुरस्कार मोहननगर निवासी आनंद साहू (मोटरसाइकिल), प्रथम […]
फोटो 01 विजेताओं को पुरस्कार पदान करते अधिकारी।डकरा. डकरा स्थित सेल्स कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में मंगलवार को आनंद मेला के दौरान आयोजित लक्की ड्रा के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. एरिया कार्मिक प्रबंधक केके सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिया. बंपर पुरस्कार मोहननगर निवासी आनंद साहू (मोटरसाइकिल), प्रथम पुरस्कार डकरा निवासी तानवी कुमारी (एलइडी टीवी), द्वितीय पुरस्कार पुरनाडीह की पुष्पा देवी (फ्रीज) तथा तृतीय पुरस्कार केडीएच निवासी योगेश (वाशिंग मशीन) को मिला. इसके अलावे 42 लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर बबन कुमार सिंह, एसएन सिंह, जेके सिंह, दिपांकर सिंह, उमेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, बसंत सामंतो, मीना देवी आदि उपस्थित थे.