सुनील के खाते में1.20लाख रुपये

पत्नी के पास 1440 रुपये नकदतसवीर अमित दासरांची : मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील उरांव के पास सिर्फ 1.20 लाख रुपये नकद है. वहीं पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद है. इनके दो बैंक खातों में 9790 रुपये और पत्नी के खाते में 1440 रुपये हैं. वहीं 10 लाख रुपये की एलआइसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

पत्नी के पास 1440 रुपये नकदतसवीर अमित दासरांची : मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील उरांव के पास सिर्फ 1.20 लाख रुपये नकद है. वहीं पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद है. इनके दो बैंक खातों में 9790 रुपये और पत्नी के खाते में 1440 रुपये हैं. वहीं 10 लाख रुपये की एलआइसी इनके नाम से है. पत्नी के नाम से 4.02 लाख रुपये की एलआइसी है. सुनील के पास एक स्कूटी और एक बाइक है. कुल संपत्ति 12 लाख 67 हजार रुपये की है. पत्नी के नाम से एक ट्रैक्टर और जाइलो गाड़ी है. इनके पास 15 लाख रुपये की 6.66 एकड़ जमीन है. टुटकुंदो मौजा इटकी में आवास है, जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है. वर्ष 2011-12 में दिये गये आयकर विवरण में इनकी आय 1,78,370 रुपये थी. इनके खिलाफ किसी तरह का मुकदमा नहीं है. वर्ष 2014 में सुनील ने इंटर की परीक्षा पास की.

Next Article

Exit mobile version