घाटशिला से बलमुचु की बेटी सिंड्रैला कांग्रेस से प्रत्याशी
कांग्रेस ने जारी की छह प्रत्याशियों की सूचीडॉ प्रकाश उरांव को तमाड़ से टिकटजुगसलाई में रमाकांत की जगह दुलाल को मौकावरीय संवाददातारांची : कांग्रेस ने सोमवार की देर शाम चौथी सूची जारी की है. पार्टी ने सात प्रत्याशियों के नाम जारी किये हैं. घाटशिला से सांसद प्रदीप बलमुचु की बेटी सिंड्रैला बलमुचु को प्रत्याशी बनाया […]
कांग्रेस ने जारी की छह प्रत्याशियों की सूचीडॉ प्रकाश उरांव को तमाड़ से टिकटजुगसलाई में रमाकांत की जगह दुलाल को मौकावरीय संवाददातारांची : कांग्रेस ने सोमवार की देर शाम चौथी सूची जारी की है. पार्टी ने सात प्रत्याशियों के नाम जारी किये हैं. घाटशिला से सांसद प्रदीप बलमुचु की बेटी सिंड्रैला बलमुचु को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं टीआरइ के पूर्व निदेशक डॉ प्रकाश चंद्र उरांव को तमाड़ से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस ने जुगसलाई से अपने प्रत्याशी रमाकांत करुवा की जगह पूर्व मंत्री और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होनेवाले दुलाल भुइयां को उम्मीदवार बनाया है. बहरागोड़ा से देवी शंकर दत्ता और जमशेदपुर पूर्वी से आनंद बिहारी दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं जगरनाथपुर सीट से सन्नी सिंकू मैदान में होंगे. इधर, पार्टी के मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि कांगे्रस ने अब तक 42 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बचे हुए सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. इधर, सूचना के मुताबिक सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई. इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, प्रभारी बीके हरि प्रसाद सहित आला नेता शामिल हुए. कहां से किसको बनाया प्रत्याशीबहरागोड़ादेवी शंकर दत्ता (काबू दत्ता)घाटशिलासिंड्रैला बलमुचुजुगसलाईदुलाल भुइयांजमशेदपुर पूर्वीआनंद बिहारी दुबेजगरनाथपुरसन्नी सिंकूतमाड़डॉ प्रकाश चंद्र उरांव