एक साल बाद भी नहीं मिल सकी रिम्स ब्लड बैंक को मान्यता
फोटो—रिम्स का फाइल फोटोसंवाददाता, रांचीरिम्स का ब्लड बैंक बिना स्थायी मान्यता के संचालित हो रहा है. मान्यता नहीं मिलने के कारण ब्लड बैंक में कई सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं. इससे आम जनता लाभ से वंचित हैं. रिम्स प्रबंधन को ब्लड बैंक के मान्यता की चिंता नहीं है. मान्यता पाने के लिए ब्लड […]
फोटो—रिम्स का फाइल फोटोसंवाददाता, रांचीरिम्स का ब्लड बैंक बिना स्थायी मान्यता के संचालित हो रहा है. मान्यता नहीं मिलने के कारण ब्लड बैंक में कई सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं. इससे आम जनता लाभ से वंचित हैं. रिम्स प्रबंधन को ब्लड बैंक के मान्यता की चिंता नहीं है. मान्यता पाने के लिए ब्लड बैंक की जिन कमियों को दूर किया जाना चाहिए था, वे अब तक दूर नहीं हो सकी हैं. गौरतलब है कि ब्लड बैंक का निरीक्षण जुलाई 2013 में हुई था, जिसमें कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था. व्यवस्था सुधारने के बजाय प्रभारी का परिवर्तन रिम्स प्रबंधन ब्लड बैंक में व्यवस्था सुधारने के बजाय प्रभारी को बदलने में लगा हुआ है. हर दो माह में प्रभारी को बदल दिया जाता है. एक प्रभारी को बदल कर दूसरे को जिम्मेदारी दी जाती है. लाइसेंस बिना ही खरीद ली मशीनरिम्स में एफरेसिस मशीन बिना लाइसेंस के ही खरीद ली गयी. मशीन को खदीदने में 25 लाख रुपये खर्च किये गये. कंपनी को पांच साल तक के लिए मेंटेनेंस का पैसा भी दे दिया गया. लेकिन मशीन तीन साल से बेकार पड़ी हुई है. ऐसे में तीन साल तक मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किया पैसा भी बरबाद हो गया. ये दिये गये थे निर्देश – पूर्णकालिक प्रभारी की नियुक्ति- थेलेसिमिया मरीज की जांच के लिए टेक्नोलॉजी – खराब उपकरण को बदला जाये- ब्लड को आइस बॉक्स में दिया जाये- ब्लड बैंक में तीन नर्स काम करेनये प्रभारी नहीं आ रहे ब्लड बैंक नये प्रभारी को 25 अक्तू बर को नियुक्त किया गया, लेकिन वह आधिकारिक रूप से ब्लड बैंक में सेवा नहीं दे रहे है. सूत्रों की मानंे तो नये प्रभारी के पास दो विभाग की जिम्मेदारी रहती है, इसलिए उनके पास वर्क लोड है. कोट:::ऐसी कोई बात नहीं है कि मान्यता पर संकट है. सब प्रक्रिया में है. प्रभारी को परिवर्तन करने की बात है तो कई बार आवश्यकता के कारण बदलाव किया जाता है. नये प्रभारी पर दो विभाग की जिम्मेदारी है. डॉ एसके चौधरी, निदेशक