कमाई के चक्कर में स्टैंड बना डाला कांटाटोली चौक को

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची . कांटाटोली चौक ऑटो स्टैंड व बस स्टैंड के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. इस चौक के चारों ओर ऑटो खड़े रहते हैं. पांच-दस मिनट तक खड़े रहने के बाद यहां से सवारियों को लेकर ऑटो रवाना होता है. वाहनों के सरेआम रोके जाने के कारण इस चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची . कांटाटोली चौक ऑटो स्टैंड व बस स्टैंड के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. इस चौक के चारों ओर ऑटो खड़े रहते हैं. पांच-दस मिनट तक खड़े रहने के बाद यहां से सवारियों को लेकर ऑटो रवाना होता है. वाहनों के सरेआम रोके जाने के कारण इस चौक पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है. सुबह के नौ बजे से लेकर रात के 11 बजे तक इस चौक पर वाहनों की कतार लगी रहती है. यह स्थिति तब है जब ट्रैफिक एसपी ने स्वयं इस चौक पर वाहनों के रुकने पर प्रतिबंध लगाया है. बिना टेंडर के बना स्टैंड कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ के बीच चलने वाले ऑटो चालकों ने इस चौक को ऑटो स्टैंड में तब्दील कर दिया है. ऑटो वाले बेधड़क सवारियां बैठाते हैं. नगर निगम द्वारा इस चौराहे पर किसी प्रकार के स्टैंड के लिए टेंडर नहीं कराया गया है. निगम सीइओ मनोज कुमार कहते हैं कि अगर सड़क पर कोई वाहन खड़ा करता है तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. खुलेआम करते हैं वसूली चौक पर वैसे तो आठ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है. परंतु ये पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक सुधारने में कम और वसूली करने में अधिक ध्यान देते हैं. चौक पर ऑटो व बस को खड़ा कर ये पुलिस वाले खुलेआम वसूली करते हैं. ‘ पुलिस कर्मियों को आदेश दिया जायेगा कि बस व ऑटो को वहां नहीं लगने दें, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो. फिर भी बस व ऑटो वहां लगते हैं तो पुलिसकर्मी व पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. ‘ अनूप बिरथरे, सिटी सह प्रभारी ट्रैफिक एसपी

Next Article

Exit mobile version