परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका-ईरान में समझौते के आसार कम

मस्कट. ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर ओमान में लगातार दूसरे दिन बातचीत की. दोनों देशों के बीच कई मतभेद हैं जिससे अंतिम समझौता होने के आसार कम नजर आ रहे हैं. दोनों देशों पर 24 नवंबर की समयसीमा की तलवार लटक रही है और इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

मस्कट. ईरान और अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर ओमान में लगातार दूसरे दिन बातचीत की. दोनों देशों के बीच कई मतभेद हैं जिससे अंतिम समझौता होने के आसार कम नजर आ रहे हैं. दोनों देशों पर 24 नवंबर की समयसीमा की तलवार लटक रही है और इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी एवं ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ अपने देशों की प्रतिस्पर्धी मांगें सामने रख रहे है,ं पर इनमें कामयाबी के कोई संकेत नहीं मिल रहे. मस्कट में दोनों नेताओं की मुलाकात के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे पर अब भी बड़े मतभेद हैं कि पश्चिमी देशों को किस तरह ऐसे सटीक आश्वासन मिले जिससे ईरान परमाणु हथियार हासिल न कर सके. इस बीच, ईरानी प्रतिनिधिमंडल पर दबाव है कि वह अंतिम समझौते के तहत अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय देशों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को हटवाने में कामयाबी हासिल करे. ईरानी प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द इस पर फैसला चाहता है. लेकिन, इस बाबत ओबामा का कहना है कि यदि तेहरान अपनी जिम्मेदारियां पूरी करता है तो प्रतिबंध धीरे-धीरे कम किये जा सकते हैं. ओबामा ने सीबीएस न्यूज को बताया, ‘हो सकता है कि हम वहां पहुंचने में कामयाब न हों.’

Next Article

Exit mobile version