प्रतिस्पर्धा आयोग 34 खाली पदों को भरेगा
नयी दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) कुल 34 रिक्तियांे को भरने की तैयारी कर रहा है. इनमंे से ज्यादातर पद निदेशक स्तर के हैं. कई चर्चित मामले देख रहा सीसीआइ सभी नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति के आधार पर करेगा. इनमंे से सात रिक्तियां सहायक पदों की हैं. सीसीआइ ने निदेशक के दो, संयुक्त निदेशक के 13 और […]
नयी दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) कुल 34 रिक्तियांे को भरने की तैयारी कर रहा है. इनमंे से ज्यादातर पद निदेशक स्तर के हैं. कई चर्चित मामले देख रहा सीसीआइ सभी नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति के आधार पर करेगा. इनमंे से सात रिक्तियां सहायक पदों की हैं. सीसीआइ ने निदेशक के दो, संयुक्त निदेशक के 13 और उप निदेशक के 12 पदांे के लिए आवेदन मांगे हैं. सहयोगी स्टाफ के तहत दो-दो खाली पद उपनिदेशक, कार्यालय प्रबंधक व निजी सचिव के हैं. इसके अलावा संयुक्त निदेशक का भी एक पद खाली है.