कल हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

नयी दिल्ली. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को एक दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है. इससे सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है. यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली और नेशनल ऑर्गनाइेजशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को एक दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है. इससे सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है. यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली और नेशनल ऑर्गनाइेजशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक प्रबंधन अपने पुराने रुख पर अड़ा है. इसलिए संगठन 12 नवंबर की हड़ताल की अपील पर कायम हैं. मुरली ने कहा कि सोमवार को हुई बातचीत में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश के अपने पुराने रुख पर अड़ा रहा, जबकि यूनियन अपनी मांग को कम कर 23 प्रतिशत कर दी है. इसके कारण बातचीत बेनतीजा रही. उन्होंने कहा कि इसीलिए 12 नवंबर को हड़ताल का आह्वान कायम है.

Next Article

Exit mobile version