गोधरा कांड के आरोपी ने की पाक लड़की से शादी
बड़ोदरा. जमानत पर बाहर गोधरा कांड के इरफान पाडा ने रविवार को पाकिस्तानी लड़की मारिया से शादी कर ली है. उसे उम्रकैद की सजा भी हो सकती है, लेकिन उसका मानना है कि अब उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा. उसका यह विश्वास अपनी पत्नी के कारण है, जिसे वह अपने लिए भाग्यशाली मानता […]
बड़ोदरा. जमानत पर बाहर गोधरा कांड के इरफान पाडा ने रविवार को पाकिस्तानी लड़की मारिया से शादी कर ली है. उसे उम्रकैद की सजा भी हो सकती है, लेकिन उसका मानना है कि अब उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा. उसका यह विश्वास अपनी पत्नी के कारण है, जिसे वह अपने लिए भाग्यशाली मानता है. इरफान को गोधरा साबरमति एक्सप्रेस मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी, लेकिन पिछले सितंबर में उनको गुजरात हाइकोर्ट ने जमानत दे दी थी. हाइकोर्ट में उनके मुकदमे की सुनवाई चल रही है.