भारत, इस्राइल ने मिसाइल का सफल परीक्षण किया
यरुशलम. भारत और इस्राइल ने संयुक्त रूप से विकसित और सतह से हवा में मार करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया. आधुनिक शस्त्र प्रणाली विकसित करने में दोनों के द्विपक्षीय संबंधों में यह महत्वपूर्ण आयाम है. ‘लांग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ (एलआरएसएमएम) का सोमवार को एक उड़ते […]
यरुशलम. भारत और इस्राइल ने संयुक्त रूप से विकसित और सतह से हवा में मार करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया. आधुनिक शस्त्र प्रणाली विकसित करने में दोनों के द्विपक्षीय संबंधों में यह महत्वपूर्ण आयाम है. ‘लांग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ (एलआरएसएमएम) का सोमवार को एक उड़ते हुए लक्ष्य के खिलाफ सफल परीक्षण किया. इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) ने रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों व भारतीय सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में यह परीक्षण किया. डीआरडीओ और आइएआइ-इस्राइल ने संयुक्त रूप से इस मिसाइल को विकसित किया है. परीक्षण रडार, संचार प्रक्षेपण प्रणाली और मिसाइल प्रणाली सहित सभी प्रणालियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा. इसने सीधे लक्ष्य पर निशाना लगाया और उसे तबाह कर दिया.