किसानों के बीच केसीसी वितरित
मांडर: महुआजाड़ी गांव में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. यहां उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने प्रखंड के 400 से अधिक लोगों का आवेदन लेकर उनकी समस्याएं सुनीं. लगभग 100 आवेदन का मौके पर ही निबटारा भी किया़ जनता दरबार में अधिकतर लोग इंदिरा आवास, लाल कार्ड, बीपीएल नंबर, राशन […]
मांडर: महुआजाड़ी गांव में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. यहां उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने प्रखंड के 400 से अधिक लोगों का आवेदन लेकर उनकी समस्याएं सुनीं. लगभग 100 आवेदन का मौके पर ही निबटारा भी किया़ जनता दरबार में अधिकतर लोग इंदिरा आवास, लाल कार्ड, बीपीएल नंबर, राशन नहीं मिलने, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, सड़क निर्माण तथा प्रज्ञा केंद्र से प्रमाण पत्रों के मिलने मे हो रहे विलंब सहित अन्य समस्याओं को लेकर आये थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की कई योजनाओं के लिए बीपीएल नंबर जरूरी होता है.
बीपीएल नंबर के अभाव में कई लोग इसके लाभ से वंचित हैं, लेकिन सामाजिक आर्थिक सर्वे के बाद जो गरीब होंगे, उन्हें बीपीएल नंबर मिल जायेगा और उन्हें स्वत: योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा़ . इस अवसर पर उन्होंने कई किसानो के बीच केसीसी व रासायनिक खाद का वितरण भी किया़ जनता दरबार का संचालन महुआजाड़ी के मुखिया जितेंद्र महली ने किया. इससे पूर्व महुआजाड़ी में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद कोला तिग्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
ये थे मौजूद : विधायक बंधु तिर्की, एसी चितरंजन प्रसाद, डीडीसी संत कुमार वर्मा, एसडीओ, अमित कुमार, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज़, सिविल सजर्न डीके सिंह, प्रमुख बुधुवा उरांव, सीओ गोपी उरांव, गंगोत्री कुजूर, रामा तिग्गा, मेरी कुजूर, राजू सिन्हा.