विमान का पैसा बकाया नहीं भर सका उड़ान

रांची: बकाया का भुगतान नहीं करने पर हज यात्रियों को लानेवाले विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ने नहीं दिया गया. जानकारी के अनुसार हज यात्रियों को मदीना से लाने के लिए डायनेमिक एयरवेज को सेंट्रल हज कमेटी ने ठेका (कंट्रेक्ट) पर कार्य था. ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य एयर इंडिया द्वारा किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 6:52 AM

रांची: बकाया का भुगतान नहीं करने पर हज यात्रियों को लानेवाले विमान को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ने नहीं दिया गया. जानकारी के अनुसार हज यात्रियों को मदीना से लाने के लिए डायनेमिक एयरवेज को सेंट्रल हज कमेटी ने ठेका (कंट्रेक्ट) पर कार्य था. ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य एयर इंडिया द्वारा किया गया.

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विमान नौ नवंबर को 240 यात्रियों को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 3.00 बजे उतरा था. उसके बाद से विमान रनवे पर ही खड़ा है. मंगलवार को विमान के 42 क्रू मेंबर दोपहर 2.00 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. क्रू मेंबर का इमिग्रेसन व कस्टम हुआ. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बकाये भुगतान को लेकर डायनेमिक एयरवेज से बातचीत की.

लेकिन बकाया का भुगतान नहीं करने के कारण विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गयी. इसके बाद क्रू मेंबर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में बैठ गये. रात 8.30 बजे तक सहमति नहीं बनने के बाद क्रू मेंबर वापस होटल लौट गये. जानकारी के अनुसार डायनेमिक एयरवेज पर ईंधन के एवज में 30 लाख, एयर इंडिया द्वारा की गयी ग्राउंड हैंडलिंग के एवज में 7 लाख और पार्किग सहित अन्य चार्ज मिला कर 54 लाख रुपये बकाये हैं.

मदीना से नियमित नहीं आया है विमान

हज यात्रियों को मदीना से लेकर आने वाले डायनेमिक एयरवेज का विमान किसी भी दिन निर्धारित समय पर नहीं आया. इस कारण हाजियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विमान बिना सूचना के रद्द रहा और परिजन परेशान रहे. हाजियों के परिजनों ने पिछले दिनों विमान के सही समय पर नहीं आने के कारण एयरपोर्ट रोड जाम कर विरोध भी किया था.

Next Article

Exit mobile version