बंदगांव में नक्सलियों ने की गोलीबारी

रांची/बंदगांव: पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत बंदगांव थाना के समीप कटुवा गांव में गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे नक्सलियों ने मेले में सरेआम फायरिंग की. फायरिंग में पीएलएफआइ का एक सदस्य समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक महिला और उसकी बेटी को रिम्स में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

रांची/बंदगांव: पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत बंदगांव थाना के समीप कटुवा गांव में गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे नक्सलियों ने मेले में सरेआम फायरिंग की. फायरिंग में पीएलएफआइ का एक सदस्य समेत चार लोग घायल हो गये.

घायलों में एक महिला और उसकी बेटी को रिम्स में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दो बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में नक्सली मेला स्थल पर पहुंचे. उस वक्त वहां छऊ नृत्य चल रहा था. वहां पहुंचते ही नक्सलियों ने पूर्व पीएलएफआइ सदस्य रंजीत बोदरा (35) पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे वह घायल हो गया. खुद को बचाने के लिए वह मेले के अंदर घुस गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलीबारी में कटुवा गांव निवासी चमनी बोदरा (45 वर्ष), रानी बोदरा (21 वर्ष) व मुरहू के पोटा गांव निवासी तिरीप सिंह कंडेल गंभीर रूप से घायल हो गये.

चमनी बोदरा की गर्दन में गोली लगी, जो जबड़ा होते हुए निकल गयी. वहीं तिरीप सिंह के मुंह से गोली आरपार हो गयी. चमनी बोदरा व रानी को रिम्स ले जाया गया. नक्सली गोली चलाने के बाद गोलू जंगल की ओर से भाग निकले. घटना के बाद एसपी पंकज कंबोज के नेतृत्व में पुलिस अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version