पार्टी की नीतियों से अवगत करायें : गंगोत्री
फोटो- 1 कार्यशाला को संबोधित करतीं गंगाोत्री कुजूरबेड़ो में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलनबेड़ो . बेड़ो स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को पंचायत व बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जमुना सिंह ने की. मौके पर मांडर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर भी मौजूद […]
फोटो- 1 कार्यशाला को संबोधित करतीं गंगाोत्री कुजूरबेड़ो में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलनबेड़ो . बेड़ो स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को पंचायत व बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जमुना सिंह ने की. मौके पर मांडर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के नीति, सिद्धांत व चुनाव घोषणा पत्र को हर व्यक्ति तक पहुंचाये. जनता को बतायें कि राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है. जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी. अजजा के जिलाध्यक्ष बिरसा मिंज ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार पार्टी ने किसी महिला को प्रत्याशी बनाया है. उनकी जीत सुनिश्चित करने में लग जायें. सम्मेलन को जगन्नाथ भगत, अनिल उरांव, सतीश पांडेय, मुद्दीन मंसूरी, आनंद साहू, अभय लाल खन्ना, लाल संजय नाथ शाहदेव, आदित्य साहू, जगन्नाथ उरांव, तबरेज मिरदहा, लाल सत्य प्रकाश, नकुल राम महथा, धंनजय सिंह, नित्यानंद पाठक, पार्वती देवी, बसंती देवी व सुमित्रा सिंह ने संबोधित किया. संचालन जगन्नाथ भगत ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुबा पहान ने किया.