काम पर जाने से रोका, नाराजगी
फोटो- 2 गेट पर प्रदर्शन करते मजदूरमुरी. हिंडालको कारखाने में काम कर रहे कुछ ठेका मजदूरों को प्रबंधन ने काम पर जाने से रोक दिया़ इसके बाद मजदूर गेट पर जमा हो गये और प्रदर्शन किया. पत्रकारों को बताया कि कंपनी से एग्रीमेंट के तहत सोसाइटी वाले मजदूरों को पहले प्राथमिकता के आधार काम देना […]
फोटो- 2 गेट पर प्रदर्शन करते मजदूरमुरी. हिंडालको कारखाने में काम कर रहे कुछ ठेका मजदूरों को प्रबंधन ने काम पर जाने से रोक दिया़ इसके बाद मजदूर गेट पर जमा हो गये और प्रदर्शन किया. पत्रकारों को बताया कि कंपनी से एग्रीमेंट के तहत सोसाइटी वाले मजदूरों को पहले प्राथमिकता के आधार काम देना है, लेकिन हमें काम नहीं देकर नन पीएफ वाले सैकड़ों मजूदरों से काम कराया जा रहा है.प्रबंधन का पक्ष : प्रबंधक अजीत तिवारी ने मजदूरों द्वारा लागाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मजदूरों व प्रबंधन के बीच कोई भी विवाद नहीं है़ कारखाने में कई तरह के काम होते हैं़ जरूरत के हिसाब से मजदूरों की संख्या निर्धारित की जाती है़ जिस प्रकार के कामों की आवश्यकता होती है, उसी हिसाब से मजदूरों को काम पर रखा जाता है़ जिन लोगों को काम से रोका गया है, उनकी तरह का काम नहीं है़