कांके में निकली मतदाता जागरूकता रैली

फोटो: रैली को रवाना करते एलआरडीसी व अन्य।कांके. प्रखंड कार्यालय व साक्षरता समिति द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एलआरडीसी संजय कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कांके ब्लॉक चौक, वेटनरी,चूड़ीटोला,अरसंडे व बहुदरी होती हुई प्रखंड परिसर पहुंच कर सभा में बदल गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:02 PM

फोटो: रैली को रवाना करते एलआरडीसी व अन्य।कांके. प्रखंड कार्यालय व साक्षरता समिति द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एलआरडीसी संजय कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कांके ब्लॉक चौक, वेटनरी,चूड़ीटोला,अरसंडे व बहुदरी होती हुई प्रखंड परिसर पहुंच कर सभा में बदल गयी. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. रैली शुरू होने के मौके पर सीओ अनवर हुसैन, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू सहित प्रखंड साक्षरता प्रबंधक मनीरुद्दीन अंसारी, बीइओ सीपी सिंह, विनय श्रीवास्तव, सुमन बांडो, इजहार अहमद, एसके चौधरी, महेंद्र, सबीहा व जयंती देवी सहित एनसीएलपी विद्यालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय के बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version