:::::::: समस्याओं का समाधान किया जायेगा
फोटो : 4 बैठक में शामिल विकलांग मंच के जिलाध्यक्ष व अन्य.कुडू (लोहरदगा). राष्ट्रीय स्वावलंबी विकलांग मंच की बैठक कुडू प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष वीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. मंच के लोहरदगा जिलाध्यक्ष सह भंडरा जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव ने कहा कि विकलांग की समस्या के प्रति तमाम लोग आंख बंद किये […]
फोटो : 4 बैठक में शामिल विकलांग मंच के जिलाध्यक्ष व अन्य.कुडू (लोहरदगा). राष्ट्रीय स्वावलंबी विकलांग मंच की बैठक कुडू प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष वीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. मंच के लोहरदगा जिलाध्यक्ष सह भंडरा जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव ने कहा कि विकलांग की समस्या के प्रति तमाम लोग आंख बंद किये हुए हैं. विकलांगों की समस्याओं का जो समाधान करेगा, संघ उसे मदद करेगा. सभी विकलांगों का मासिक पेंशन बढ़ोतरी करने, सभी बैंकों में विकलांगों के लिए अलग से भुगतान काउंटर खोलने, शिविर के माध्यम से विकलांगता प्रमाण पत्र का वितरण करने की मांग की. इसके अलावा विकलांगों की समस्याओं से मुख्य अतिथि अवगत हुए. विकलांगों ने बताया कि समय पर स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना का मासिक भुगतान समय पर नहीं होता है. तमाम समस्याओं से संबंधित प्रखंड के बीडीओ को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.