:::::: इवीएम का प्रशिक्षण दिया
फोटो : 3 इवीएम का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षककुडू (लोहरदगा). विस चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. मुख्य प्रशिक्षक सह नोडल पदाधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी ने प्रखंड के तमाम मतदान कर्मियों को इवीएम के संबंध में बताया कि चुनाव से पूर्व उसे कैसे […]
फोटो : 3 इवीएम का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षककुडू (लोहरदगा). विस चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. मुख्य प्रशिक्षक सह नोडल पदाधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी ने प्रखंड के तमाम मतदान कर्मियों को इवीएम के संबंध में बताया कि चुनाव से पूर्व उसे कैसे सील किया जाये. मतदान के बाद मशीन को विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों की निगरानी में कैसे सील किया जाये. इवीएम में गड़बड़ी होने पर तत्काल संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी को दें. मतदाताओं को मतदान के संबंध में कैसे जानकारी दिया जाये. कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के 69 मतदान केंद्रों के बूथ लेबल पदाधिकारी, प्रथम पीठासीन पदाधिकारी, द्वितीय पदाधिकारी सहित अन्य मतदान कर्मी प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षित मतदान कर्मियों की सूची जिला भेजी जा रही है. उपायुक्त के द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान के लिए कार्य आवंटित किया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर में सीओ छबि बाला बारला, कंदरू साहू, विनय कुमार, रवींद्र प्रसाद सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे.